सिद्धार्थ मल्होत्रा ने War 2 पर तोड़ी चुप्पी, पत्नी कियारा और ऋतिक रोशन की तारीफ में कही ये बात

war 2 box office collection
war 2 box movie

War 2 इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म में जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन देखने को मिल रहा है, वहीं कियारा अडवाणी का किरदार भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात ये रही कि कियारा की परफॉर्मेंस ने उनके पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी बेहद प्रभावित किया।


सिद्धार्थ का स्पेशल पोस्ट

फिल्म देखने के बाद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा-
“क्या राइड थी! एक्शन, स्केल और स्टाइल सब कमाल। कियारा अडवाणी ने ऑन स्क्रीन ग्रेस और स्ट्रेंथ लेकर आईं। ऋतिक रोशन हमेशा की तरह शानदार और जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर पावरहाउस हैं।”

सिद्धार्थ का यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया। वहीं कियारा ने भी पति की तारीफ पर दिल वाला इमोजी बनाकर रिप्लाई किया। इस प्यारे एक्सचेंज पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेरों कमेंट कर रहे हैं।


वॉर 2 का रिस्पॉन्स

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी। बड़े बजट और हाई ऑक्टेन एक्शन के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला-जुला है। कुछ लोग इसे शानदार बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि फिल्म उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी।


कियारा का दमदार डेब्यू

कियारा पहली बार स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी हैं और उनका किरदार काव्या लूथरा काफी स्टाइलिश और मजबूत नजर आ रहा है। ऋतिक रोशन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। कई दर्शकों का मानना है कि कियारा की एंट्री से इस फ्रेंचाइजी में नया ताजगी भरा टच आया है।


फिल्म का असली टेस्ट

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि असली टेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से होगा। वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ जुटी, लेकिन अब नज़रें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं।

फिलहाल इतना तय है कि स्टारकास्ट और कियारा-सिद्धार्थ के इस प्यार भरे पल की वजह से War 2 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

Also Read: ये हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं टॉप 10 सीरीज, पहले नंबर पर है ये हिंदी शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *